कौशाम्बी, जून 8 -- पूरामुफ्ती थाने के पूरा पजावा बमरौली में मामूली विवाद में चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ एक महीना बाद केस दर्ज कर लिया है। सीपी के निर्देश पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पूरा पजावा बमरौली निवासी अक्षय पटेल पुत्र बड़ेलाल ने बताया कि तीन मई की शाम उसका भाई इन्द्रजीत पटेल सटरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान बाकराबाद बमरौली के हिमान्शु व अंशु पुत्रगण दिनेश लाल कई लड़को के साथ वॉलीबाल खेल रहे थे। काम करते समय इंन्द्रजीत को कई बार वॉलीबाल जाकर लगी। विरोध करने पर हिमान्शु व अंशु इन्द्रजीत को गाली गलौच करते हुए मारपीट करने गले। आरोप है कि हिमांशु ने चाकू से इन्द्रजीत पर हमला कर दिया। चाकू से हुए हमले इनद्रजीत गंंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी म...