देवरिया, जनवरी 3 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। शराब की नशे में बाइक सवार युवक को चाकू मारने के मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। उधर घायल युवक का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के दुबे टोला गांव के रहने वाले संतोष यादव गुरुवार की सुबह अपनी बाइक से जमुनी चौराहे की तरफ जा रहे थे। अभी वह तरकुलवा के विद्युत उपकेंद्र के समीप स्थित शराब की दुकान के समीप पहुंचे थे कि शराब की नशे में एक युवक उन्हें रोक लिया और उनके पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तरकुलवा थाना क्षेत्र के बालपुर गांव निवासी अमरजीत गुप्ता के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक का उपचार बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा...