कुशीनगर, मई 26 -- दाहूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव में दो दिन पूर्व कुछ युवकों ने आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर एक युवक को चाकू मार दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात पर केस दर्ज करने के बाद रविवार को दो आरोपियों को जेल भेज दिया है तथा छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गोसाईपट्टी के छिहुला ब्रह्म बाबा स्थान निवासी ओमप्रकाश पटेल के घर लड़की की शादी का बारात आयी थी। शादी में बरातियों और घरातियों को खाना खिलाया जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर ठहरी बारात में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा चल रहा था। आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर बाराती और बगल गांव के कुछ मनबढ़ युवकों में तू तू, मैं मैं होने लगी। झगड़े की खबर सुनकर लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कर रहे थे तभ...