बक्सर, सितम्बर 20 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला मैदान में एक युवक को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में नामजद मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बड़की सारिमपुर निवासी धन कुमार 21 के मुताबिक बीते गुरुवार को वह किला मैदान में था। इसी बीच किला के पास रहने वाली सुनीता देवी ने उसे पकड़ लिया और उसके बेटे अक्षय कुमार ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ वह टाउन थाना पहुंचा, जहां से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसने मां-बेटे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...