हापुड़, मई 27 -- तीन दिन पहले ट्रेन से गिरकर हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक युवक की मां ने उसके साथियों पर चलती ट्रेन से गिराकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना पिलखुवा के कस्तला कासमाबाद निवासी राजकुारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसका बेटा प्रवीन (18) की गांव के ही एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश मानते हुए 25 मई को प्रवीन के साथियों का फोन आया और ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए बुलाने लगे। उनके बुलाने पर युवक चला गया। आरोप है कि उसके बेटे को चलती ट्रेन से गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रंजिशन गिरा दिया और हत्या कर दी। पीडि़ता ने आरोपियों की जांच कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षत नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की ...