अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में दो दिन पहले कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर बुरी तरह जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा। उसका गला दबा दिया। इसके बाद मरा समझकर छोड़ गए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सासनीगेट क्षेत्र के लड़िया अब्बास नगर निवासी आरिफ के अनुसार शुक्रवार सुबह उनका बेटा बाल कटवाने के लिए सैलून पर जा रहा था। तभी रास्ते में मोहल्ले के ही अफाक, गुलजार, आमिर व बिलाल ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरिफ किसी तरह बचकर घर भागकर आया तो आरोपी उसके पीछे घर में घुस आए। गालीगलौज करते हुए जमीन पर गिराकर आसिफ को पीटा। गला दबाकर जाने से मारने का प्रयास किया, जिससे आसिफ बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे मरा समझकर छोड़ गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।...