मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र में दबंग ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। नागफनी थाना के मोहल्ला चौकी हसन खां अंडेवालन गली नंबर-7 निवासी शफी अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 30 नवंबर को रात करीब 9 बजे वह काशीपुर अड्डे पर खड़ा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान कटघर क्षेत्र के करूला निवासी इकराम उर्फ सोनू ने गाली गलौज कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपी ने मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...