रुद्रपुर, जून 3 -- रुद्रपुर। 29 मई को काशीपुर रोड पर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बंगाली कालोनी रुद्रपुर निवासी जोशमा पत्नी गनेश पाल ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि 29 मई को उनका 40 वर्षीय बेटा शम्भू पाल सीर गोटिया मस्जिद के पास सड़क पार कर रहा था। काशीपुर रोड की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बेटे को टक्कर मारी दी। हादसे में उनका बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसका इलाज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। पैसे नहीं होने पर बेटा घर आ गया है जबकि उसका इलाज पूरा नहीं हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...