रुद्रपुर, अगस्त 31 -- रुद्रपुर। सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आनंदखेड़ा बुक्सौरा, थाना दिनेशपुर निवासी सुबा सिंह ने बताया कि उनका बेटा शुभदीप सिंह 3 अगस्त की सुबह बहेड़ी स्थित अपने मामा के घर जा रहा था। दूधिया मंदिर के पास श्मशान घाट के सामने अचानक तेज रफ्तार कार चालक ने यू-टर्न लेते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शुभदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल का गाजियाबाद में इलाज चल रहा है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...