प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला गांव में गुरुवार रात युवक को घर बुलाकर मुंह दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव धान के खेत में फेंका गया था। इस दौरान उसके शरीब पर कई खरोंच भी आई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला गांव निवासी मनोज गौतम का 20 वर्षीय बेटा शुभम गौतम गुरुवार रात निमंत्रण से लौटा तो गांव में चला गया। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे घर से 400 मीटर दूर धान के खेत में उसका शव पाया गया। परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वीडियोग्रॉफी के बीच डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। पता चला कि मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई थी। इस दौरान छटपटाहत में उसके हाथ, पैर और पीठ पर ख...