चतरा, जून 12 -- कुंदा, प्रतिनिधि। मंगलवार की रात्रि में कुंदा निवासी एक व्यक्ति के मकान में अवैध तरीके से बिहार के शेरघाटी थाना क्षेत्र के बिहटी बीगहा गांव निवासी सुरभि रंजन घुस गया। आवेदन कर्ता ने बताया की रात्रि में तकरीबन 10 बजे उक्त युवक मेरे घर में गलत नियत से घुसा था। जब हमलोगों ने देखा तो घर में छिप गया। रूम में पुरुष के अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुवे युवक जल्दी से कुछ नगद समेत जेवर लेकर भागने लगा। आस-पास सोए हुए महिलाओं की जब इसकी जानकारी हुई तो हो हल्ला करके आसपास के लोगों को बुलाया गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस पर विश्वास जताते हुए इसकी सूचना दी व ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवक को कुंदा पुलिस के द्वारा बाइज्जत छोड़ दिया दिया गया। जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है। वही कुंदा थाना प्रभारी ने बताया की माम...