सहारनपुर, जून 30 -- गागलहेड़ी। शनिवार देर शाम स्टेट हाईवे पर युवको के दो गुटों में मारपीट के दौरान गोली लगने से घायल शोएब के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर दो युवकों में कहासुनी हो रही थी तथा वह एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे। शनिवार शाम करीब 7:30 बजे दोनों युवक अपने-अपने साथियों के साथ स्टेट हाईवे पर कोलकी टोल प्लाजा के निकट आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा चलाई गोली शोएब के पैर में लगने से वह घायल हो गया। गोली लगने के बाद दोनों पक्ष शोएब को छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना में कई युवको को भी चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घाय...