आगरा, मई 3 -- सिकंदरा-बोदला मार्ग पर देवीराम फूड सर्किल के सामने जूस पीते युवक की कनपटी पर गोली मारने वाले पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए। शनिवार देर रात पुलिस ने हमलावरों को जेसीबी चौराहे के पास घेरा। दोनों के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों भूमिगत हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों के पास से दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह बिचपुरी निवासी ट्रक चालक मिलन के सिर में गोली मारी गई थी। घरवालों ने मुकदमे में गांव चौहटना निवासी अमन और उसके साथी को आरोपित किया था। घटना के खुलासे की जिम्मेदारी एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले को दी गई थी। उनके नेतृत्व में सिकंदरा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम हमलावरों की तलाश में जुटी थीं। छानबीन में पुलिस को पता चला कि गोलीकांड में चौहटना निवासी अमन के स...