गाजीपुर, जनवरी 4 -- दुल्लहपुर, संवाददाता। क्षेत्र मे बीते 25 दिसंबर को शंकरपुर गांव में बहन के स्कूल से घर लौटते समय भाई विश्वजीत यादव के पैर में गोली मारने वाले हमलावर नामजद मुकदमा होने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर से है। पीड़ित विश्वजीत यादव के पिता लौहर यादव ने बताया कि वह गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। बीते 25 दिसंबर को बहन के स्कूल पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के बार्षिकोत्सव में गए बेटे विश्वजीत यादव को घर लौटते समय गांव में घुसते ही एक मजार के पास विशाल यादव तथा अजीत यादव ने जान लने की नीयत से गोली मार दी। जिसमें एक गोली पैर में जबकि दूसरी गोली बाईक की टंकी को छेदकर पार हो गई थी। पुलिस ने अजीत यादव तथा विशाल यादव व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। उन्होने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग किया। एसओ कमलेश कुमार...