गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने युवक को गोली मारने के मामले पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने उत्तरांचल कॉलोनी के सामने रविवार रात राजनगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र को गोली मार दी थी। गनीमत थी कि गोली छूकर निकल गई थी। एसीपी एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी अंकित निवासी ज्योति नगर व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अंकित ने बताया कि पुराने विवाद के चलते शक्ति ने तमंचा सटाकर गोली मारी थी। शक्ति के दोस्त पवन के खिलाफ दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में मारपीट का केस चल रहा है। इसमें जितेंद्र की मां गवाह हैं। उन्हें गवाही से रोकने के लिए धमकी देकर गोली मारी थी। फरार आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...