खगडि़या, मई 13 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में जमीन विवाद की घटना में एक युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में मगलवार को पांच लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया। घायल युवक हिमांशु के पिता यदुनंदन यादव ने रविवार को अपने 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार को गोली मारने का आरोप लगाया है। युवक का इलाज फिलहाल भागलपुर में चल रहा है। इधर मानसी थाना के थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन कर रही है। ट्रेन से विदेशी शराब बरामदगी की जांच में जुटी पुलिस खगड़िया, एक प्रतिनिधि दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से मानसी जीआरपी व सहरसा अंचल के एलटीएफ़ की टीम ने शौचालय के पास से 476 टेट्रा पैक में विदेशी शराब बरामद मामले की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुम...