बिजनौर, दिसम्बर 3 -- हल्दौर। थानाक्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में मंगलवार रात युवक नवाजिश को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने देररात हिरासत में ले लिया। एएसपी डॉ कृष्ण गोपाल ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात नवाज़िश(22) पुत्र अकबर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, ग्रामीणों ने जब उसे खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। हल्दौर पुलिस ने घायल नवाजिश को सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया था। एएसपी सिटी डा. कृष्णगोपाल ने बताया कि घायल के भाई सलीम ने तहरीर में आर...