अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- चंडौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पदम में बुधवार दोपहर प्रेम संबंधों के चलते हुए गोली कांड में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। बताते चलें कि गांव नंगला पदम निवासी अनुराग चौहान (30) पुत्र देवराज सिंह दोपहर करीब एक बजे रामलीला मैदान के पास खड़े हुए थे। तभी गांव के ही उपेंद्र जादौन व अरविंद पहुंचे। तभी गांव के ही उपेंद्र ने तमंचा निकालकर अनुराग पर फायर झोंक दिया। एक गोली सिर के ऊपर से निकल गई, जबकि दूसरी गोली सीने को छूते हुए गई। गोली लगते ही अनुराग लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी में भिजवाया। कोतवाल रामेंद्र शुक्ला का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घटना के ...