दरभंगा, सितम्बर 15 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के सहसराम गांव में बीते शनिवार को युवक को गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई है। जख्मी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जख्मी सहसराम गांव के राम ललित चौधरी के पुत्र राजा चौधरी ने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में पुलिस को बताया कि हम अपने दोस्त के साथ घर के बगल में पड़ोसी के दरवाजे पर बैठकर बात कर रहे थे। इस बीच हथियारबंद दो अपराधी एक बाइक से आकर दरवाजे के गेट पर लगाकर फायरिंग करने लगे। इसमें मेरी बाईं जांघ में गोली लगने से जख्मी हालत में बेहोश होकर गिर गया। बेखौफ अपराधी फायरिंग करते भाग गए। घटना के बाद मेरे साथ बैठे दोस्त शिवम चौधरी उर्फ कालू ने गांव के अशोक चौधरी की स्कॉर्पियो से मुझे निजी अस्पताल में भर्ती किया। होश आने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी क...