श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। वर्ष 2016 में तीन आरोपियों ने अहाते में सो रहे युवक की हत्या करने के लिए हमलावरों ने गोली मारी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन था। जिसमें शनिवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को 10-10 वर्ष कैद की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता केपी सिंह ने बताया कि छह जुलाई 2016 की रात कोतवाली भिनगा क्षेत्र के कोड़री गांव निवासी विनय कुमार अपने अहाते में सो रहा था। अचानक उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उसकी मां दौड़कर अहाते में पहुंची। इस दौरान मां ने देखा कि विनय के शरीर से कई जगह से रक्तस्राव हो रहा है। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने शरीर पर गोली का निशाना देखा। मां की तहरीर पर भिनगा कोतवाली में उसी गांव कोड़री निवासी शिवनाथ पुत्र लक्ष...