बलिया, मई 4 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। करीब छह दिन पहले युवक को गोली मारने के दो आरोपियों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है। स्थानीय गांव निवासी 19 वर्षीय भोला वर्मा 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे चट्टी से कुछ दूरी पर बागीचा में भूसा की दुकान पर मौजूद था। इसी बीच वहां पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने भोला को गोली मार दी। दाहिने पैर में गोली गलने से भोला जख्मी हो गया तथा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अफसर, एसओजी तथा अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। छानबीन व पूछताछ में घटना का कारण पता नहीं चल रहा था। इस मामले में घायल भोला की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस के गोविंदपुर निवासी सोनू यादव, काशी यादव तथा प्रदीप यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज क...