अमरोहा, जुलाई 4 -- घर से टहलने के लिए निकले युवक को गोली मारने के आरोप में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कुमराला निवासी योगेश कुमार पुत्र चरन सिंह मंगलवार सुबह मुकदमे की तारीख के लिए कोर्ट गया था। शाम को घर लौटने के बाद वह गांव के बाहर तिगरी मार्ग पर टहलने गया था। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने योगेश पर फायरिंग कर दी। गोली योगेश के कंधे में पीछे से लगी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने योगेश को सीएचसी में भर्ती कराया। प्रथामिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...