हाजीपुर, अगस्त 18 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। महिसौर थाना के मरई गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर की गई हत्या मामले में मृतक के पिता ने 10 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में मृतक शिवम कुमार के पिता संतोष कुमार सिंह ने अपने ग्रामीण मनजीत कुमार चौधरी, रंजीत कुमार चौधरी, रामानंद चौधरी उर्फ चुन्नी चौधरी, सोनू कुमार, राहुल कुमार उर्फ बबलू सिंह, एवं समस्तीपुर जिला के हलई थाना के रघुनाथपुर निवासी आशीष कुमार, केशव नारायणपुर निवासी मनीष कुमार, महनार थाना के हसनपुर दक्षिणी निवासी राजा विश्वजीत सिंह, बबलू कुमार का बहनोई गोलू कुमार एवं स्थानीय चौकीदार संतोष कुमार झा के विरुद्ध नामजद तथा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उनका पुत्र...