औरैया, दिसम्बर 18 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बिसौली में बुधवार को दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर गोली मार दी। गोली युवक के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ढुहल्ला गांव निवासी शिवम उर्फ मनु चौहान पुत्र अवधेश सिंह चौहान अपने परिचित चाचा को सब्जी देने के लिए बिसौली गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बिसौली गांव निवासी चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर शिवम के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित युवक ने जब गालियों का विरोध किया तो आरोपियों ने जान...