फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में गूगल पर कॉलगर्ल का नंबर सर्च करना एक युवक को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे कुल 2 लाख 30 हजार 800 रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार हुए पीड़ित युवक ने सेक्टर-3 निवासी युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को वह गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए कॉलगर्ल का मोबाइल नंबर खोज रहा था, जहां से उसे एक नंबर मिला। उस पर वॉट्सऐप चैट करने पर उसे दूसरा मोबाइल नंबर दिया गया। इसके बाद 22 नवंबर को उसने उस नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने उसे ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थित एक होटल में बुलाया और एक अन्य नंबर उपलब्ध कराया। होटल पहुंचने के बाद युवक ने उस नंबर पर वॉट्सऐप कॉल की। आरोपी ने पहले चार्ज देने की ...