हापुड़, दिसम्बर 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव रझैड़ा निवासी व्यक्ति ने गांव निवासी दो युवकों पर बेटे को गन्ने के खेत में खींचकर ले जाने और पगड़ी उतार कर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी सरदार उधम सिंह ने बताया कि उनका बेटा हरमान सिंह कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाता है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व उनका बेटा कोचिंग के लिए गया था। वहां पर दो युवकों ने उसके बेटे को रोक कर गाली गलौज की। पीड़ित छात्र ने उनको ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों उसको पास के गन्ने के खेत में लेकर चले गए। वहां जाकर आरोपियों ने उसके बेटे के सिर से पगड़ी उतार कर बाल खींचने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसकी वी...