बरेली, नवम्बर 7 -- बदायूं। शुक्रवार को मस्जिद में नमाज पढ़कर आ रहे युवक को खंभे से बांधकर पेट्रोल डालकर लगाई आग। कल मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ हुआ था झगड़ा। आज कुछ लोगों ने युवक को लगाई आग। युवक महबूब उम्र 20 वर्ष पुत्र सत्तार खान मोहल्ला इस्लामनगर के मुस्तफाबाद का निवासी। खंभे से बंधी रस्सियां जलने के बाद गंभीर अवस्था में युवक पहुंचा घर तब चला पता। परिवार में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया । डॉक्टरों ने गंभीर होने पर रेफर कर दिया, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही। पुलिस ने मोहल्ले के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...