दरभंगा, नवम्बर 30 -- बिरौल। बिशनपुर- बेनीपुर मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात नेउरी गांव में एक युवक को कुचलते हुए अनियंत्रित ट्रक बगल के घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। ट्रक के घर में घुसने से अंदर मौजूद पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का इलाज बेनीपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। मृतक नेउरी गांव निवासी योगेंद्र साहनी का 26 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार सहनी था। अस्पताल में इलाजरत दंपत्ति की पहचान बिंदे देवी एवं उनकी पत्नी आरती देवी के रूप में की गई है। रविवार को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार रात करीब नौ बजे सुपौल बाजार स्थित एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न अनलोड कर ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेउरी गांव म...