नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भीकाजी कामा प्लेस रिंग रोड पर सड़क पार करते समय 26 अप्रैल की रात को एक शख्स को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरके पुरम थाना पुलिस ने एम्स से पश्चिम विहार तक 25 किलोमीटर में लगे सौ से ज्यादा कैमरों की फुटेज जांचने के बाद आरोपी प्रॉपर्टी डीलर राजेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद आरोपी रुका और फिर मौके से फरार हो गया था। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी मुलू दिल्ली में काम की तलाश में आया था। 26 अप्रैल को वह रिंग रोड पर होटल हयात रीजेंसी के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया था। पुल...