लखनऊ, नवम्बर 30 -- गोमतीनगर इलाके में एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से उसपर कार चढ़ाने के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर के खरगापुर रामआसरे पुरवा निवासी संदीप प्रताप सिंह ने छह सितंबर को सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि इन लोगों ने एलडीए मार्केट विनय खंड में उसके साथ मारपीट की थी। साथ ही जान से मारने की नीयत से उसपर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस सुरेंद्र यादव, संकल्प सिद्वि सिसोदिया, तुषार यादव, सत्येंद्र प्रताप तिवारी, रामदयाल व अंकित सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेक...