फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना जसराना में रोहन सिंह पुत्र साधूराम निवासी शहजादपुर थाना औंछा मैनपुरी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि भ्रमर सिंह पुत्र साहिब सिंह नविासी शहजादपुर ने अपने बेटे अजय को दिल्ली से फोन करके बुला लिया। रोहन का आरोप है कि उसका बेटा शिवम पाढ़म में बाजार करने गया था। उसी समय अजय, वीर बहादुर, उपदेश और दो अन्य लोगों ने आकर शिवम को घेर लिया। उसके साथ मारपीट की और कार में डालकर ले गए। करीब तीन किलोमीटर दूर शिकोहाबाद की ओर ले जाने के बाद उसको रास्ते में कार से उतारा और फिर डंडे, हाकी से मारना पीटना शुरू कर दिया। इससे शिवम के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया। उसके सिर पर दो तमंचा रखे और कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे। इसके बाद फिर से कार में डाला और फिर फेंककर चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर...