रामपुर, अप्रैल 22 -- काम के बहाने ले जाकर युवक को एक राय होकर जाति सूचक शब्द कहते हुए धारदार हथियारों से मारपीटकर घायल कर दिया। और घायल युवक को मरा समझकर जंगल में छोड़कर चले गए। घायल के बड़े भाई ने एक नामजद दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव कुंडेसरी निवासी जगदीश सिंह ने बीस अप्रैल को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके छोटे भाई प्रेमपाल को सोलह अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव अकबराबाद निवासी इरफान व दो अन्य व्यक्ति भाई को काम के बहाने से बुलाकर अपने साथ ले गए तथा गांव अकबराबाद पहुंचने के बाद तीनों व्यक्तियों ने एक राय होकर भाई को मारने पीटने लगे, साथ ही पेचकस और अन्य धारदार हथियारों के साथ से अपशब्द कहते हुए पीटते गये। जब भाई घायल हो गया तो वह तीनों लोग उसे मरा समझ कर वही जंगल में छोड़कर चले गए। इसी दौरान वह अपने भा...