हरिद्वार, जुलाई 29 -- एक युवक ने अपनी बाइक से छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया। यही नहीं, जब युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात से अधिक नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रोशनाबाद निवासी अंशुल पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 23 जुलाई की शाम वह किसी काम से काले गेट इलाके में गया था। वहां उसने अपनी बाइक खड़ी कर दोस्त से मिलने चला गया। जब लौटा तो देखा कि एक युवक उसकी बाइक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...