कानपुर, सितम्बर 21 -- बजरिया में पाइप तोड़ने के विरोध में बहनोई व भतीजों ने साथियों साथ मिलकर युवक को ईंट-पत्थर से हमला कर अधमरा कर दिया। पीड़ित ने तीन नामजद समेत पांच अज्ञात पर रिपोर्ट कराई है। रामबाग निवासी राकेश कुमार भारती के मुताबिक घर में रहने वाले बहनोई किशन लाल ने पाइप लाइन की काट दी थी। पानी की समस्या होने पर बीते शुक्रवार पाइप लाइन ठीक करने पहुंचे तो बहनोई ने गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी। फिर अगले दिन बहनोई ने लक्ष्मीपुरवा में रहने वाले भतीजे साहिल और राज समेत पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर घर आ धमके। आरोप है कि, आरोपितों ने लात-घूसों से पीटने के बाद मुंह व शरीर पर ईंट-पत्थर से प्रहार कर अधमरा कर दिया। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकाकर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जां...