बदायूं, फरवरी 20 -- नगर पंचायत क्षेत्र के एक वार्ड में युवक ने 14 फरवरी को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने इस मामले में एक विवाहिता और उसके पति पर बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे का मोहल्ले की एक महिला से प्रेम संबंध था। दोनों फोन पर बातचीत करते थे और मुलाकात भी होती थी। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से महिला उनके बेटे पर शादी का दबाव बना रही थी। जब बेटे ने दोनों के पहले से विवाहित होने का हवाला देते हुए शादी से इंकार किया तो महिला ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। करीब 10 दिन पहले महिला के पति ने भी उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पति-पत्नी के मानसिक दबाव के चलते बेटे ने 15 फरवरी को जहरीला ...