बलिया, सितम्बर 5 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वीरचन्द्रहा गांव में मंगलवार को पेड़ से लटककर युवक के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की दोपहर गांव के पश्चिम स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटकता 25 वर्षीय अंकुर सिंह का शव मिला था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस बीच बुधवार से ही युवक का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें युवक ने गांव के ही उमेश कन्नौजिया, मुकेश कन्नौजिया तथा लालसा कन्नौजिया पर फर्जी तरीके से एससी-एसटी मुकदमा में फंसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए मांगने की बात कही थी। वीडियो में युवक कह रहा है कि उसके पास पैसे नहीं है तथा पिता की जमीन बेचकर नहीं...