देवरिया, अगस्त 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज में दो सप्ताह पूर्व देर रात एक युवक को अर्द्धनग्न कर मारने पीटने के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज वार्ड नम्बर चार निवासी राजू पुत्र धन्नू प्रसाद को दो सप्ताह पूर्व मझौली के अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप कुछ लोगों ने पकड़ लिया और अर्द्धनग्न कर उसे बेरहमी से पीटा। वहां मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। घटना के दो दिन बाद जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस जांच में जुट गई और एक व्यक्ति अनिल मिश्र को हिरासत में लेकर शांति भंग मे चालान कर दिया। अब पीड़ित राजू की पत्नी सुमन देवी की तहरीर पर पुलिस ने दो सप्ताह बाद पुलिस ने सरदार पटेल नगर मझौलीराज निवासी अनिल मिश्र, सिद्धार्थ ...