गोरखपुर, अगस्त 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ इलाके में राजस्थान के एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर में खुद को क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बताकर पांच लोगों ने कार में जबरन बैठा लिया और फिर जनसेवा केंद्र से 90 हजार निकालवा लिए। इसके बाद एक सर्राफ की दुकान पर ले जाकर गहने खरीदने का दबाव भी बनाया। इसके पहले आरोपितों ने युवक को तमंचा देकर फोटो ले ली थी और जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी जांच के दायरे में हैं। उनका मोबाइल बंद है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेलीपार के पिछौरा के रहने वाले रवि शंकर जयपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। इन दिनों वह वरासत कराने के लिए भौवापार स्थित अपने ननिहाल आए हुए हैं। मंगलवार की दो...