रुद्रपुर, अगस्त 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। युवक को अगवा कर मारपीट मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को युवक बहन से राखी बंधवाकर हल्द्धानी से रुद्रपुर लौटा था। आरोप है कि इसी बीच बुलेट सवार युवकों ने पहले उसे बुलेट पर बैठाया फिर शराब पिलाकर युवक के साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक, नेमवती पत्नी जय सिंह निवासी शिव नगर वार्ड आठ ट्रांजिट कैंप ने बताया कि रविवार को उनका बेटा शिप्पी हल्द्वानी से रक्षा बंधन मनाकर अपने घर पर बाइक से आ रहा था। बेटा रोडवेज पर चाय पीने के लिए रुक गया, इसी बीच श्याम टाकिज रविन्द्र नगर निवासी आकाश, प्रेम विश्वास, अमित उर्फ भोला अपने 3 से 4 साथी के साथ बेटे के पास पहुंचे। पार्टी के बात कह कर बेटे को अपने साथ रविन्द्रनगर फील्ड में ले गए। युवकों ने पहले बेटे को शराब पिलाई और फिर लाठी-डंडे स...