बुलंदशहर, अगस्त 5 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में कुछ युवकों ने रंजिश के चलते एक युवक को एमएमआर मॉल के गेट से मारपीट कर गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया और बाग में ले जाकर मारपीट कर पेड़ से उल्टा लटका दिया। पीड़ित पक्ष के लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में चोला के गांव दाऊदपुर निवासी मनीष पुत्र मुनेश ने तहरीर देकर बताया कि 2 अगस्त की दोपहर को उसका चचेरा भाई शिवम पुत्र राकेश और कपिल बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए एमएमआर मॉल के समीप एक पेट्रोल पंप पर गए थे। आरोप है कि वहां पर पहले से ही आरोपी जितेश, शलभ, दीपक, धीरू निवासी गांव धतूरी थाना सलेमपुर तथा मनोज, कुशलपाल, अजीत निवासी गांव दाऊदपुर आदि खड़े थे। इन लोगों के पास थार, स्...