बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- चंडी थाना क्षेत्र के उत्तरा गांव की घटना चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे अगवा कर किडनी, फेफड़ा, आंख आदि निकालकर बेचने की धमकी दी गयी। पीड़ित नोनिया बिगहा गांव निवासी उमानाथ कुमार है। उसने गांव के एक ही युवक व दो अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार आरोपित ने उसे उत्तरा गांव चलने के लिए कहा। वहां पहुंचा तो युवक के दो और साथी पहुंच गये और उसे बंधक बना लिया। फिर कट्टा लेकर उसे धमकाने लगा कि उसे रुपये की जरूरत है इसलिए शरीर के अंगों को निकालकर बेच देगा। किसी तरह वह मौका पाकर वहां से भाग गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना रविवार की बतायी जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...