लखनऊ, नवम्बर 24 -- विभूतिखंड क्षेत्र में लोहिया अस्पताल के गेट आठ पर चाय पी रहे युवक को एसयूवी सवार दबंगों ने अगवा कर लिया। काफी दूर तक गाड़ी में घुमाकर पीटते रहे। एक निजी अस्पताल के पास गाड़ी से उतार कर अन्य लोगों के साथ मिलकर हॉकी-डंडों से फिर जमकर पिटाई की। जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल में घुस गए। विभूतिखंड के बेहननपुरवा निवासी मो. साहिल के मुताबिक 17 नवंबर 2025 की रात वह लोहिया अस्पताल के गेट नंबर आठ के पास चाय पी रहा था। तभी एक एसयूवी सहित दो गाड़ियों से कई लोग पहुंचे और गालियां देते हुए हॉकी-डंडों से पीटने लगे। आरोप है कि गाड़ी से उतरने अली नाम के युवक को वह पहले से पहचानता था। इन लोगों ने उसे पीटते हुए स्कार्पियो में अगवा कर लिया और काफी दूर तक गाड़ी में घुमाते हुए पीटते रहे। आरोप है कि इसके बाद एक निजी अस्पताल के पास गाड़...