एटा, मार्च 3 -- कासगंज के युवक को पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया। इतना ही नहीं मृत समझकर खेत में फेंक दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को देखा और घरवालों को जानकारी दी। हालत में सुधार होने के बाद पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला कासगंज थाना सिकंदपुर वैश्य के गांव सनौडी निवासी राजकुमार ने थाना अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 फरवरी को अलीगंज स्थित कोल्ड पर गए थे। आरोप है कि गांव नथुआपुर के पास आरोपी राजपाल यादव, कृष्णा यादव, बंटू यादव निवासी नथुआपुर, प्रवेश यादव निवासी राई, महेश निवासी हत्सारी अलीगंज ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। हाथ-पैर बांधकर आरोपियों ने पिटाई की। मृत समझकर खेत में फेंक दिया। मोबाइल के जरिए घरवालों को जानकारी मिली। इसके बाद घायल को परिवारीजन आगरा ले गए। आगरा में उपचार कराने के बाद ...