पिथौरागढ़, जून 16 -- धारचूला,संवाददाता। धारचूला में 7जून को हुए 23साल के युवक की हत्या के दोषियों को न पकड़ने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजार बंद कराया और भारत नेपाल सीमा पर झूला पुल में ताले डाल दिए।आवाजाही ठप होने से पुल के दोनों तरफ भारत नेपाल के लोग फंस गए हैं। बाजार बंद होने से भी वहां लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। इधर प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि वह अब अपनी मांग पूरी होने तक नहीं मानेंगे ।उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा है हत्यारों को नहीं पकड़ा गया तो वे शांत नहीं बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...