एटा, अप्रैल 17 -- सिर में चोट लगने की पुष्टि होने के बाद भी जलेसर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। दो बार शिकायत करने के बाद भी जलेसर पुलिस कार्रवाई के नाम पर टरका देती है। जलेसर क्षेत्र में भाई के साथ घटना हुई थी। जलेसर पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से जाकर शिकायत की है साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली जलेसर के गांव नगला सूखा निवासी अजीत कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि दस अप्रैल को छोटा भाई नितिन घर से किसी आवश्यक कार्य से गया था। देर शाम सूचना मिली कि जलेसर सहपऊ मार्ग स्थित सिरसा नदी के पास नितिन गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है। घरवाले मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। बाद में चाचा जलेसर के दूसरे अस्पताल लेकर गए। भाई की गंभीर हालत देखते हु...