कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- शराब नहीं लाने पर महेवाघाट थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में 10 दिन पहले आरोपियों ने हैवानियत की हदें पार की गई थीं। उन्होंने एक युवक की जमकर पिटाई करने के बाद उसकी टांगें चीर दी थीं। इससे पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। रविवार की सुबह पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। महेवाघाट थाना क्षेत्र के अजरौली निवासी चेतराम पुत्र सुकरू लाल ने बताया कि 12 सितम्बर को उसका 20 वर्षीय भतीजा सूरज गुप्ता दैनिक क्रिया के लिए नहर की ओर गया था। वहां पर गांव के ही किलविस यादव पुत्र हीरालाल यादव व कल्लू सिंह उर्फ वीरेंद्र पुत्र नरेंद्र मिल गए। पीड़ित का आरोप है कि इन दोनों ने उसके भतीजे से शराब लाने के लिए कहा। मना करने पर बेरहमी से पिट...