गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- - कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की राजीव गार्डन कॉलोनी में कुछ युवकों ने घर के सामने खड़े युवक के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को बुलाने पर हमलावरों ने भागने का प्रयास किया। युवक के परिजनों ने पुलिस व लोगों की सहायता से दो हमलावरों को धर दबोचा। तलाशी में उनके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। राजीव गार्डन कॉलोनी निवासी कृष्णपाल बुधवार शाम करीब पांच बजे अपने भतीजे अंकित के साथ गली में खड़े थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ युवक गली में आए और उनके भतीजे के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध जताने पर युवकों ने उसके साथ हाथापाई करनी शुरु कर दी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर भतीजे का बचाने का प्रयास किया। पुलिस को आता देख हमलावर...