बुलंदशहर, अगस्त 28 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गया था। इस दौरान तीन लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया। वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...