शामली, अप्रैल 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नंदूप्रसाद निवासी कुछ लोगों ने एक युवक को पहले नशीले पदार्थ का सेवन कराने के बाद जमकर पिटाई। यही नही आरोपी युवकों द्वारा युवक को मौहल्ले में अर्द्धनग्न कर घुमाया गया और युवक के घर में तोडफोड की। घटना की वीडियों बनाई गई, जिसके बाद पीडित की मांग की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नंदूप्रसाद निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरूवार को वह रिश्तेदारी में कानपुर गई थी। घर पर उसका पुत्र मौजूद था। आरोप है मौहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसके पुत्र को पहले नशीले पदार्थ का सेवन कराया। इसके बाद जमकर पिटाई की और फिर नग्न अवस्था में पूरे मौहल्ले में घुमाया गया। बाद में फिर से उसकी उसकी पिटाई की गई। विरोध करने पर आरोपी युवक उ...