बक्सर, अक्टूबर 8 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल में एक्स-रे कराने पहुंचे युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जख्मी युवक ने इस संबंध में पिता और तीन पुत्रों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। टाउन थाना के मलहचकिया निवासी विनोद चौधरी के पुत्र आर्यन कुमार के अनुसार बीते मंगलवार को वह एक्स-रे कराने के लिए सदर अस्पताल में गया था। इसी बीच मलहचकिया निवासी शमशेर खान अपने तीन पुत्रों आरजू उर्फ सरताज, आरिफ और अरबाज के साथ वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से उसे पीटने लगे। सबों ने इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। आर्यन ने पिता और तीनों पुत्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...